Published On : 27/Nov/2024 11:37:34 AM

IDBI Recruitment 2024: बैंक में JAM की नौकरी पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों (Candidates) के लिए आईडीबीआई (IDBI) बैंक ने हाल ही में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर 21 नवंबर 2024 से शुरू होगी। इसकी एप्लिकेशन फॉर्म (Application Form) सब्मिट करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है। आईडीबीआई (IDBI) बैंक ने इससे पहले भीं एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन (ESO) के लिए भी भर्ती निकाली थी।

https://primetvindia.com/vacancy-idbi-bank-has-600-kam-vacancies-notification-released-apply-soon/
Image Gallery [1 Image]