Published On : 27/Nov/2024 11:33:15 AM

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana in Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 543 गरीब बेटियों की शादी कराई गई, लेकिन इस आयोजन के दौरान एक बड़ी चूक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया। आरोप है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा इन बेटियों को दिए गए उपहार नकली और घटिया गुणवत्ता के थे, जिससे सरकार की योजना पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना ने बस्ती से लेकर लखनऊ तक हलचल मचा दी है और भ्रष्टाचार के इस मामले में अब जांच की मांग की जा रही है।

https://primetvindia.com/scam-in-chief-ministers-mass-marriage-scheme-in-basti-fake-items-given-to-poor-daughters-in-real-wedding/
Image Gallery [1 Image]