Published On : 27/Nov/2024 11:29:41 AM

TRAI New Rules:भारत में टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम 1 दिसंबर से बदलने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर Jio, Airtel, Vodafone, BSNL सहित सभी टेलीकॉम यूजर्स पर पड़ेगा। पहले यह नियम 1 अक्टूबर से लागू होने थे, लेकिन टेलीकॉम ऑपरेटर्स के अनुरोध पर TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने नियमों की लागू होने की तारीख को बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दिया है। अब एक दिसंबर से ये नए नियम लागू होंगे, जो स्पैम कॉल्स, अनवांछित मैसेज और ओटीपी (One Time Password) जैसी समस्याओं पर काबू पाने में मदद करेंगे।

https://primetvindia.com/jio-airtel-vodafone-and-bsnl-are-going-to-make-these-changes-users-should-know-these-new-rules/
Image Gallery [1 Image]