BSNL Prepaid Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने हाल के दिनों में नए-नए किफायती प्लान्स पेश कर प्राइवेट कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vodafone Idea (VI) को कड़ी टक्कर दी है. जहां इन प्राइवेट कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं, वहीं BSNL ग्राहकों को सस्ते और आकर्षक विकल्प देकर तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक प्राइवेट कंपनियों के 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक BSNL में शिफ्ट हो चुके हैं.
https://primetvindia.com/can-bsnls-rs-999-plan-be-a-game-changer-know-how-the-telecom-game-is-changing/