Jhansi Medical College fire: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (Maharani Laxmi Bai Medical College) की नवजात सघन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में हाल ही में लगी आग में 10 बच्चों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और कॉलेज के प्राचार्य को पद से हटा दिया है। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा गठित एक जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
https://primetvindia.com/jhansi-medical-college-fire-major-action-taken-on-the-instructions-of-deputy-cm-brajesh-pathak-principal-removed-3-employees-also-suspended/